Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे की डिनर डिप्लोमेसी, गोदरेज परिवार ने किया सम्मानित, औद्योगिक विकास और समृद्धि का मॉडल समझाया

Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे की डिनर डिप्लोमेसी, गोदरेज परिवार ने किया सम्मानित, औद्योगिक विकास और समृद्धि का मॉडल समझाया
Last Updated: 22 मार्च 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्योगपतियों और अनेकों गणमान्य सितारों के साथ डिनर डिप्लोमेसी की। जिसमें सीएम शिंदे ने राज्य में उद्योग और वाणिज्य विकास समृद्धि के लिए मॉडल समझाया।

मुंबई न्यूज़: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को राज्य के औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति के प्रयासों के लिए गोदरेज परिवार ने सम्मानित किया है। इस दौरान गोदरेज परिवार द्वारा आयोजित राजकीय भोज कार्यक्रम (Dinner Diplomacy) में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार इन्वेस्ट के मामले में महाराष्ट्र को शीर्ष स्थान दिलाने के प्रयास कर रही है।

शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा को सम्मानित

गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स कंपनी के परिवार द्वारा उनके मलबार हिल निवास पर आयोजित डिनर डिप्लोमेसी में उद्योग जगत के गणमान्य लोग, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के CEO, उद्योग जगत के लीडर्स और फिल्म जगत के दिग्गज व्यक्ति शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम मिलिंद देवराजी को शिवसेना से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर सम्मानित करने के लिए भी आयोजित किया गया। जिसमें शिवसेना के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा में सांसद के रुप में चुने जाने पर गोदरेज परिवार द्वारा सम्मानित किया गया था।

सीएम ने गोदरेज परिवार की प्रशंसा की

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए गोदरेज परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा था कि हमारे देश के लिए गोदरेज परिवार एक राष्ट्र निर्माता है। मैं उद्योग जगत में इस परिवार की सराहना करता हूं।

औद्योगिक क्षेत्र में राज्य को नं-1 बनाना

महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने राज्य में उद्योग और वाणिज्य क्षेत्र में विकास और समृद्धि के लिए एक PPP मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल का उद्देश्य राज्य में उद्योगों के विकास के लिए व्यक्तिगत प्रोत्साहन और सुरक्षा है। जिसका पालन राज्य सरकार कर रही है। सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र को नं-1 निवेश गंतव्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

कार्यक्रम में शामिल व्यक्ति

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर स्टरलाइट ग्रुप के प्रतीक अग्रवाल, कल्याणी ग्रुप के अमित कल्याण, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के MD आशीष चौहान, महिंद्रा ग्रुप के CEO अनीश शाह, Book My Show के आशीष हेमराजानी, DSP इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के विक्रम देसाई और अदिति कोठारी,  दिलीप सांघवी, लोकमत ग्रुप के ऋषि दर्डा, रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया, सज्जन जिंदल, पार्ले एग्रो की शौना चौहान, हिंदुजा ग्रुप के शोम हिंदुजा, प्लेसिंपल के सिद्धार्थ जैन आदि अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से अयान अली खान, मनीष मल्होत्रा, नैना बच्चन, कुणाल कपूर, अर्जुन कपूर, मलायका अरोड़ा जैसे फिल्मस्टार लोग भी इस इवेंट में शामिल हुए थे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News