संत प्रेमानंद ने श्रीराधाकेलि कुंज में साधकों संग होली खेली। श्रीराधाजू को गुलाल अर्पित किया और भक्तों संग झूमे। वृंदावन के मंदिरों में भी होली की धूम देखने को मिली।
Saint Premanand: फुलेरा दूज के अवसर पर ब्रज में होली की मस्ती अपने चरम पर पहुंच गई। जब ठाकुर राधावल्लभलाल ने कमर में रंगों का फैंटा बांधकर गुलाल की होली खेली, तो भक्तों में उत्साह दोगुना हो गया। इस उत्सव में संत प्रेमानंद ने भी श्रीराधाकेलिकुंज में अपने आश्रम के साधकों संग रंगों की बौछार कर होली का आनंद उठाया।
संत प्रेमानंद ने भक्तों पर बरसाए रंग
रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलिकुंज में शनिवार सुबह एकांतिक वार्ता के बाद संत प्रेमानंद ने श्रीराधाजू को गुलाल अर्पित कर भक्ति के रंग में डूबने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने संतों और साधकों के साथ होली की शुरुआत की। ‘आयो नंद गांव से होरी खेलन नटवर नंद किशोर’ जैसे रसिया गूंजने लगे, और हर कोई भक्तिरस में झूम उठा।
पिचकारी से रंगों की बारिश, उमंग में झूमे भक्त
संत प्रेमानंद ने जब पिचकारी से साधकों और संतों पर टेसू के रंगों की बरसात की, तो पूरा वातावरण रंगमय हो गया। उन्होंने स्वयं भी रंगों से सराबोर होकर भक्तों संग नृत्य किया। पूरे आश्रम में आनंद और उल्लास की लहर दौड़ गई, और श्रद्धालु भक्ति के इस रंग में रंगते चले गए।
वृंदावन के मंदिरों में गूंजे होली के रसिया
वृंदावन के प्रमुख मंदिरों—राधावल्लभ, राधारमण और निधिवन राज में भी होली की धूम देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से ही गुलाल उड़ाते नजर आए, और हर तरफ ‘जग होरी, ब्रज होरा’ की धुन सुनाई देने लगी। मंदिरों में गुलाल की बौछारों के बीच श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नृत्य कर रहे थे।
होली के रंगों में डूबे श्रद्धालु
देशभर से हजारों श्रद्धालु वृंदावन की होली का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। सोनीपत निवासी दीक्षा रस्तोगी अपनी महिला मंडली के साथ राधावल्लभ मंदिर पहुंचीं, जहां गुलाल उड़ रहा था और पद गायन के साथ भक्त झूम रहे थे। महिलाओं ने घंटों तक भक्ति संगीत पर नृत्य किया और खुद को इस आध्यात्मिक रंग में सराबोर कर लिया।
होली का उल्लास चरम पर
रविवार सुबह ‘उड़त गुलाल लाल भए बदरा’ जैसे भजनों की धुन पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली। आरती के दौरान रंगों की होली शुरू हुई, और पूरे ब्रज में प्रेम, भक्ति और उल्लास का सैलाब उमड़ पड़ा। वृंदावन में होली के इस अलौकिक आनंद को अनुभव करने के लिए देश-विदेश से भक्त जुट रहे हैं, जिससे पूरा ब्रजधाम भक्ति और प्रेम के रंगों में रंगा नजर आ रहा है।