मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आए नए खुलासों ने चौंका दिया है। आरोपी साहिल और मुस्कान ने 13 दिनों तक शिमला, कुल्लू और कसोल में अय्याशी की और फिर मेरठ लौटकर रूह कंपा देने वाला अपराध किया।
उत्तर प्रदेश: ब्रह्मपुरी से साहिल और मुस्कान को हिमाचल टूर पर ले जाने वाले टैक्सी चालक अजब सिंह ने 13 दिनों की यात्रा की पूरी कहानी साझा की। उसके अनुसार, देखने में दोनों सामान्य लगते थे, लेकिन उनकी हरकतें असामान्य थीं। वे रोज होटल में एक-एक बोतल शराब पीते थे और पब में जाकर सूखा नशा कर डांस करते थे। होली के दिन वे सुबह 11 बजे होटल से निकल गए और रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी तरह रंगों में सराबोर और नशे में चूर लौटे।
मेरठ निवासी सौरभ की हत्या के बाद उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल हिमाचल की हसीन वादियों में मौज-मस्ती कर रहे थे। टैक्सी ड्राइवर अजब सिंह ने दोनों की पूरी यात्रा की कहानी बताई, जिससे पता चला कि दोनों नशे और रंगरलियों में डूबे हुए थे।
टैक्सी ड्राइवर का खुलासा
अजब सिंह के मुताबिक, चार मार्च की शाम को मुस्कान और साहिल ने शिमला के लिए टैक्सी बुक की थी। रात को पंजाब में एक होटल में रुकने के बाद, पांच मार्च को वे शिमला पहुंचे और विक्ट्री टनल के पास एक होटल में ठहरे। होटल स्टाफ ने बताया कि दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट की और अपने कमरे में किसी को भी अंदर नहीं आने दिया।
शिमला में दो दिन बिताने के बाद, दोनों कुल्लू-मनाली रवाना हुए। यहां एक गुरुद्वारे में पूजा करने के बाद, मुस्कान ने अपनी मांग में सिंदूर भर लिया। रात को दोनों शराब पीते और सुबह घूमने निकल जाते। इसी तरह, कसोल पहुंचने के बाद उनकी गतिविधियां और भी ज्यादा संदिग्ध हो गईं।
होली पर नशे में डूबे, जन्मदिन पर केक काटा
11 मार्च की रात मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन पर सरप्राइज केक मंगवाया। पहले केक पर "बाबा" लिखवाने को कहा गया, फिर "शंकर" नाम से मंगाया गया। अगले दिन होली पर दोनों ने जमकर नशा किया और देर रात तक पार्टी की। यात्रा के आखिरी दिन, दोनों ने कसोल में शॉपिंग की और 17 मार्च की सुबह मेरठ के लिए रवाना हो गए। ब्रह्मपुरी पहुंचने के बाद दोनों को ड्राइवर ने छोड़ दिया।
टूर के दौरान उनके हावभाव से कोई नहीं कह सकता था कि वे एक खौफनाक अपराध कर चुके हैं। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि सौरभ की हत्या की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी और इसके बाद यह टूर महज एक बहाना था ताकि किसी को शक न हो।