UP Politics: होली पर बयानबाजी से गरमाई सियासत, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संभल CO अनुज चौधरी को घेरा

🎧 Listen in Audio
0:00

संभल में होली को लेकर दिए गए बयान पर सीओ अनुज चौधरी विवादों में घिर गए हैं। उनके बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

फिरोजाबाद: संभल में होली पर दिए गए बयान को लेकर सीओ अनुज चौधरी विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से दिक्कत हो, वे होली के दिन घर में रहें, जिससे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कड़ी आपत्ति जताई। यादव ने आरोप लगाया कि ऐसे अधिकारी ही माहौल खराब करते हैं और भविष्य में जेल जाएंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे प्रशासन की नाकामी करार दिया, जबकि सीओ ने सफाई दी कि उनका उद्देश्य सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखना था।

क्या कहा था सीओ अनुज चौधरी ने

बीते दिनों संभल जिले में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी, जहां कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। इसी दौरान सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि "अगर किसी को होली के रंगों से दिक्कत है तो वह घर में ही रहे, क्योंकि जुम्मा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में केवल एक बार। यदि कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।"

उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि "संभल में जो घटनाएं हुईं, उनमें अनुज चौधरी जैसे अधिकारियों की लापरवाही जिम्मेदार है। जब कभी सत्ता परिवर्तन होगा, तब ऐसे लोग जेल में होंगे। ये वही लोग हैं जो खुलेआम गोली चलाने की बात करते हैं।"

रामगोपाल यादव का सरकार पर हमला

फिरोजाबाद में पीडीए कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को भी घेरा। उन्होंने महाकुंभ में नाविकों के 30 करोड़ कमाने के दावे पर सवाल उठाए और इसे सरकारी तंत्र का प्रोपेगेंडा बताया। वहीं, दिल्ली में एक बीजेपी सांसद द्वारा घर की नेम प्लेट पर सड़क का नाम बदलने के मामले पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।

इसके अलावा, अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सफाई देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि "मीडिया ने उनके बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया। कुछ लोग मुद्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं ताकि समाज में भ्रम पैदा हो।"

क्या कहता है प्रशासन

संभल सीओ अनुज चौधरी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय विशेष को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि शांति व्यवस्था बनाए रखना था। उन्होंने कहा कि "होली भाईचारे और सद्भाव का त्योहार है, इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए। किसी पर जबरन रंग डालने की इजाजत नहीं होगी और अगर कोई उपद्रव करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

होली से पहले सियासी हलचल तेज

होली को लेकर इस तरह की बयानबाजी से उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्ष जहां इसे प्रशासन की नाकामी बता रहा है, वहीं सरकार का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस पूरे विवाद का राजनीतिक असर आगामी चुनावों पर कितना पड़ता है। 

Leave a comment