एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में लेने का दिया आदेश

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में लेने का दिया आदेश
Last Updated: 22 मार्च 2024

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नवंबर, 2023 में एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस टीम ने इससे पहले 5 अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव (elvish yadav) को सांपों के जहर के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर फिलहाल, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 days judicial custody) में लिया गया है। इससे पहले एल्विश से इस मामले में लंबी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई (snake venom supply in noida) करने वाले आरोपियों के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। जिसके तहत एलवीश को कोर्ट में पेश किया गया।

युट्यूबर एल्विश गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों के जहर के मामले में रविवार (17 मार्च) को गिरफ्तार किया है। इसके दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि यादव को गिरफ्तार के बाद में सूरजपुर अदालत में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

5 अन्य लोगों के साथ एल्विश का नाम शामिल

बताया जा रहा है कि बीते दिनों नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से एल्विश यादव इस मामले में घिरते हुए दिखे। जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव पर पार्टी के दौरान सांपों के जहर के इस्तेमाल का बड़ा आरोप लगा है।

यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप : एल्विश

मिली सूचना के अनुसार, एल्विश यादव पर हाल ही में मारपीट का आरोप लगा था। बीते दिनों उन्होंने सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न नाम के एक यूट्यूबर के साथ हाथा -पाई या मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद वो आए दिन खबरों में बने हुए थे। हालांकि, इस घटना के कुछ दिनों बाद ही ऐसी खबरें आईं कि एल्विश और सागर ठाकुर के बीच आपसी समझौता हो गया था।

क्या था मामला

दरअसल, 8 नवंबर, 2023 को नोएडा पुलिस थाने में एक रेव पार्टी के दौरान सांपों के जहर के इस्तेमाल को लेकर एक FIR दर्ज हुई थी। इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम शामिल बताया जा रहा था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिनका नाम जयकरन, राहुल, टीटूनाथ,  रविनाथ और नारायण है। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके दौरान पुलिस को राहुल नाम के युवक के पास से 20-21 ml जहर प्राप्त हुआ था। वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम, 1972, IPC धारा 120 बी के तहत एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News