महाराष्ट्र के भांडुप इलाके की पांच वर्षीय बच्ची के अपहरण मामले को मुंबई पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाकर, 4 आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के भांडुप इलाके में 5 वर्षीय की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। जनकारी के अनुसार, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरण मामले में पुलिस ने चार आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर, उन्हें 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के अनुसार, बच्ची को बेचने के इरादे से उसका अपरहण किया गया है।
पैसों के लालच में बच्ची का किया अपरहण
पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं में से दो महिलाएं सीधे तौर पर बच्ची के अपहरण मामले में शामिल थी। इस घटना के मामले में उनको ठाणे शहर के पास स्थित बालकुम इलाके से गिरफ्तार किया गया। वहीं बच्ची को सकुशल उनके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया। अपहरणकर्ताओं ने पैसो के लालच में बच्ची को बेचने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि उनमें से दो महिलाओं ने बच्ची को अपने पास बंद करके रखा था।
गुब्बारे खरीदने घर से निकली
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते रविवार (24 मार्च) की है। बताया जा रहा है कि बच्ची होली मनाने के लिए गुब्बारे खरीदने घर से निकली थी, इस दौरान मौका देख आरोपित महिलाओं ने उसका अपहरण कर लिया। देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने आस-पड़ोस में बच्ची को तलाश किया। लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। तलाश के दौरान उपनगरीय भांडुप इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को 2 महिलाओं के साथ एक ऑटो-टेक्सी में जाते हुए देखा था। जानकारी के मुताबिक, उन दोनों महिलाओं में से एक महिला उसी इलाके की रहने वाली थी। जिसकी पहचान बाद में खुशबू गुप्ता के रूप में हुई।
12 घंटे के भीतर बच्ची सकुशल बरामद
बताया गया कि अपरहण की गई 5 वर्षीय मासूम नाबालिग के माता-पिता ने नजदीकी इलाके भांडुप पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बच्ची की तलाश शुरू की। 12 घंटे के भीतर अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें एक महिला उनके पास के इलाके की थी जिसकी पहचान खुशबु गुप्ता के रूप में हुई, जिसने स्वीकार किया कि उसने एक अन्य महिला मैना डिलोड के साथ मिलकर चॉकलेट देना का लालच देकर बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे ठाणे ले गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है।