बीजेपी के उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी, चंडीगढ़ से किरण खेर का काटा टिकट, पार्टी ने संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी के उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी, चंडीगढ़ से किरण खेर का काटा टिकट, पार्टी ने संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार
Last Updated: 11 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिटस जारी कर दी है। जिसमें चंडीगढ़ से दो बार सांसद रह चुकी किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने उनकी जगह संजय टंडन को उम्मीदवार के रूप में चुना है।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (10 अप्रैल) को उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की। इसमें उत्तर प्रदेश से 7, पश्चिम बंगाल से 1 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी पद पर कार्यरत हैं।

 

आसनसोल से अहलुवालिया को टिकट मिला

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया को उम्मीदवार के लिए टिकट दिया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने आसनसोल से पहले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। वहीं, 2019 में अहलुवालिया ने दुर्गापुर से चुनाव जीते थे और 2014 में वे दार्जिलिंग सीट से भी सांसद रह चुके हैं।

कौन हैं संजय टंडन

संजय टंडन का जन्म 1963 में पंजाब अमृतसर में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। बताया जा रहा है कि संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति के वरिष्ठ नेता है। वह लंबे समय तक चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वर्तमान समय में वह हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उन्होंने वर्ष 1986 में चार्टर्ड अकाउंटेंट और एस.टंडन एंड एसोसिएट्स के नाम से अपनी प्रैक्टिस शुरू की।

Leave a comment