कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत की दमदार शुरुआत, इटली को 64-22 से रौंदा

🎧 Listen in Audio
0:00

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने पहले ही मैच में इटली को 64-22 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने पहले ही मैच में इटली को 64-22 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार भारत से बाहर इंग्लैंड में किया जा रहा है, लेकिन इससे भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ा।

मैच की पहली सिटी से ही भारत का दबदबा

मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में ही टीम इंडिया ने 15-2 की मजबूत बढ़त बना ली, जिससे इटली की टीम बैकफुट पर आ गई। भारतीय डिफेंस बेहद संगठित नजर आया, जिसने इटली के रेडर्स को ज्यादा अंक बटोरने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे क्वार्टर तक भारतीय टीम की पकड़ और मजबूत हो गई। 

कप्तान और अनुभवी रेडर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्कोर 36-7 तक पहुंच गया। इटली ने बीच-बीच में कुछ अंक जरूर बटोरे, लेकिन वे भारत के डिफेंडर्स की चतुराई और तेजी का तोड़ नहीं निकाल सके। दूसरे हाफ में भी भारत ने अपनी लय बरकरार रखी। रेडिंग और टैकलिंग में तालमेल बिठाते हुए भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर तक 52-17 की विशाल बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर में भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और आखिरकार 64-22 के अंतर से जीत दर्ज की।

अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से

भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी, जो अपनी बेहतरीन डिफेंसिव रणनीति के लिए जानी जाती है। यदि भारत इसी लय में खेलता रहा, तो उसे टूर्नामेंट में रोक पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने जिस अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है, वह अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें अगले मैच पर टिकी हैं, जहां भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।

Leave a comment