पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 मिनट बंद कमरे में मुलाकात हुई। बिहार चुनाव से पहले हुई इस बैठक में सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा अहम मानी जा रही है।
Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा इस बार खासा चर्चा में है। पटना में उनके दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात रही। दोनों नेताओं की मुलाकात पटना के होटल मौर्य में हुई, जहां तकरीबन 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत चली। इस दौरान जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। यह मुलाकात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है, इसलिए राजनीतिक गलियारों में इसे बेहद अहम माना जा रहा है।
होटल मौर्य में बंद कमरे की बैठक
नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात बिल्कुल अचानक नहीं थी, बल्कि पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा थी। दोनों नेता होटल मौर्य के एक कमरे में आमने-सामने बैठे और तकरीबन 20 मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान बातचीत की विषयवस्तु को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया, लेकिन माना जा रहा है कि सीट बंटवारे और चुनावी तैयारी मुख्य मुद्दा रहा। इस बैठक की सबसे खास बात यह रही कि दोनों नेता बिना किसी मीडिया कवरेज के सीधे मुद्दे पर बात करते नज़र आए।
विधानसभा चुनाव से पहले अहम मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में एनडीए गठबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी ने पिछली बार साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन कई सीटों पर करीबी मुकाबले देखने को मिले। इस बार सीट बंटवारे और रणनीति को लेकर दोनों दलों के बीच तालमेल बेहद अहम हो गया है। यही वजह है कि अमित शाह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात चुनाव से पहले एक बड़ा संकेत मानी जा रही है।
बीजेपी का घर-घर संपर्क अभियान
अमित शाह के बिहार दौरे का एक और बड़ा उद्देश्य बीजेपी के "घर-घर संपर्क अभियान" को बढ़ावा देना है। यह अभियान 18 से 24 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सीधे आम लोगों तक पहुंचेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कैंपेन को लेकर अमित शाह ने पार्टी नेताओं को खास निर्देश दिए हैं, ताकि बीजेपी का आधार वोटर स्तर पर और मजबूत हो सके।
अमित शाह का विस्तृत कार्यक्रम
अमित शाह ने बिहार में अपने दौरे की शुरुआत डेहरी ऑन सोन से की। यहां उन्होंने रोहतास जिले में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद वे बेगूसराय पहुंचे, जहां दोपहर ढाई बजे दूसरी क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए। इन बैठकों में उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और लोगों से सीधा संवाद बढ़ाने की अपील की। शाम को वे पटना लौटे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए।
सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी हलचल
बिहार चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा हमेशा से एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच विवाद का कारण रहा है। इस बार भी बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की संख्या और रणनीति पर चर्चा चल रही है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू चाहती है कि उसे बराबरी की सीटें मिलें, जबकि बीजेपी अपने मजबूत प्रदर्शन का हवाला देकर ज्यादा सीटें मांग रही है। यही वजह है कि अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक को सीट बंटवारे की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।