प्रशांत किशोर ने बिहार में कहा कि जनता मोदी, नीतीश और लालू से तंग आ चुकी है। लोग अब रोजगार और बेहतर शिक्षा पर वोट करेंगे। चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट से गरीबों के नाम काटने का आरोप लगाया गया है।
Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक माहौल में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। जनमत के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में अपनी बदलाव यात्रा के दौरान एक बार फिर साफ कहा है कि बिहार की जनता अब पुरानी पार्टियों से तंग आ चुकी है। लोगों की पहली मांग अब रोजगार और बेहतर शिक्षा है। उन्होंने भाजपा, नीतीश सरकार और लालू यादव पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि लोग इन सभी से छुटकारा चाहते हैं और जो बेहतर काम करेगा, वही उनका समर्थन पायेगा।
बिहार में बदलाव की उम्मीद
प्रशांत किशोर ने बक्सर के डुमरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता बदलाव की चाहत रखती है। उन्होंने बताया कि अब लोग चुनाव में वोट इस आधार पर करेंगे कि कौन रोजगार देगा और शिक्षा को बेहतर बनाएगा। उन्होंने जोर दिया कि जनता पुराने राजनीतिक गठजोड़ों से मुक्त होना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिहार में लालू, मोदी और नीतीश की जमात खत्म होनी चाहिए।
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की साजिश
प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कि वे गरीब और प्रवासी बिहारियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार जानती है कि ये लोग उनके खिलाफ वोट करेंगे। इसलिए नाम कटवाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव आयोग या सरकार जितने भी नाम काट लें, जो लोग बचेंगे, वही चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और नवंबर में भाजपा और नीतीश सरकार का बिहार से जाना तय है।
जन सुराज पार्टी का बढ़ता प्रभाव
डुमरांव की सभा में भोजपुरी के चर्चित लोकगायक भरत शर्मा ‘व्यास’ ने जन सुराज पार्टी ज्वाइन की। प्रशांत किशोर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि ऐसे लोग बिहार में बदलाव की दिशा में मजबूत कदम हैं। उन्होंने जोर दिया कि बिहार के लोग अब उन पार्टियों से जुड़ना चाहते हैं जो वास्तविक बदलाव ला सकें।