सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में दिशा पाटनी फायरिंग मामले में अपराधी के एनकाउंटर का विवरण साझा किया। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा को मजबूत करने और नवरात्रि में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (20 सितंबर) को बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अपराधी बाहर से आया था और उसका सामना यूपी पुलिस ने किया।
अपराधी के एनकाउंटर का विवरण
सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े इस अपराध में शामिल व्यक्ति बाहर से मारीच की तरह घुसा था। उन्होंने कहा, "जब पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया, तो वह चिल्ला रहा था कि साहब मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया और आगे से ऐसा दुस्साहस नहीं करूंगा। यह हर उस अपराधी के लिए संदेश है जो महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाने की सोचता है।"
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा
सीएम योगी ने कहा कि 'सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश' से जुड़ा मिशन शक्ति हर विभाग के लिए मार्गदर्शक है। गृह विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर कॉलेज और स्कूल में बालिकाओं को मिशन शक्ति का फोल्डर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फोल्डर न केवल जानकारी देगा बल्कि महिलाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के उपाय भी सिखाएगा।
नवरात्रि में सुरक्षा पर विशेष ध्यान
सीएम ने आगे कहा कि परसों शारदीय नवरात्रि और जगज्जननी माँ भगवती के अनुष्ठान हैं। ऐसे समय में किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा में सेंध लगाने की नीयत को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और किसी भी घटना को रोकने के लिए तत्परता बनी रहे।
हर विभाग की जिम्मेदारी
सीएम योगी ने कहा कि हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। महिला बीट पुलिस अधिकारी पुलिस सचिवालय में जाकर वार्ड स्तर पर जनजागरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। उनका पहला संवाद हमेशा सुरक्षा से संबंधित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे घर में हिंसा हो या बाहरी हिंसा, हर स्थिति में सही परामर्श और सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराना जरूरी है।