Pune

इंदौर: रेलवे स्टेशन से 3 ट्रॉली बैग में शराब तस्करी, GRP ने किया गिरफ्तार

इंदौर: रेलवे स्टेशन से 3 ट्रॉली बैग में शराब तस्करी, GRP ने किया गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रेलवे स्टेशन से तीन ट्रॉली बैग में 71 शराब की बोतलें ले जाते युवक को गिरफ्तार किया। उसे शराब बिहार तक पहुँचाने के लिए 10 हजार रुपए मिलने थे।

इंदौर: क्राइम ब्रांच ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक तीन ट्रॉली बैग में भरकर बिहार ले जाने के लिए शराब तस्करी कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान चेतन पुत्र रामप्रसाद परमार (जयसिंह नगर, देवास) के रूप में हुई है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि चेतन को इंदौर से बिहार शराब पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपए मिलने थे। GRP और क्राइम ब्रांच की संयुक्त निगरानी से युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

ट्रॉली बैग में छुपाई गई शराब

पुलिस के अनुसार, चेतन ने तीन ट्रॉली बैग में कुल 71 शराब की बोतलें छुपा रखी थीं। इनमें प्रमुख ब्रांड्स रॉयल स्टैग, मैजिक मोमेंट, रॉयल स्टैग बैरल और ब्लेंडर्स प्राइड शामिल थे। आरोपी ने बैग को इस तरह पैक किया था कि वह सामान्य पार्सल जैसा दिखाई दे, ताकि चेकिंग में पकड़ न आए।

तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग खोलकर शराब बरामद की। कुल 24 बोतल रॉयल स्टैग, 12 बोतल मैजिक मोमेंट, 24 बोतल रॉयल स्टैग बैरल और 11 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड पुलिस ने जब्त की।

आरोपी का शराब तस्करी में बिहार कनेक्शन

पूछताछ में चेतन ने खुलासा किया कि बिहार चुनाव के दौरान वहां शराब की भारी मांग रहती है। इसी कारण उसे यह तस्करी करने के लिए कहा गया था। शराब उसे छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक शराब दुकान से एक ठेकेदार ने उपलब्ध कराई थी।

पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क स्थानीय और अंतरराज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी कर रहा था। अब क्राइम ब्रांच पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी शराब तस्करी रोकी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास की गई निगरानी और सतर्कता के कारण ही युवक को पकड़ने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सतर्कता बेहद जरूरी है।

पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर छोटी ग्वालटोली थाने के सुपुर्द कर दिया। अब पूरे नेटवर्क की तहकीकात की जा रही है ताकि शराब तस्करी के मामलों को रोका जा सके।

Leave a comment