कानपुर शहर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे के ख़िलाफ़ एक नया ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह रंगदारी वसूली और झूठे केसों का डर दिखाकर लोगों को दबाव में लेने की धमकी देता दिख रहा है। इस धमकी ने इलाके में खलबली मचा दी है।
ऑडियो में क्या हुआ
बातचीत में वह होटल संचालक के बेटे पुष्पेंद्र को कहता है — “पुलिस जब घर या ऑफिस में दबिश देगी तो तुम कहीं के नहीं रहोगे।” धमकी के साथ यह भी कहा गया कि अगर मामले की पूरी बात न बताई तो “लटकाने” की कार्रवाई हो सकती है। क्लिप में यह भी बताया गया कि होटल व्यवसाय और अन्य लोगों के मामलों में उसने झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर दबाव बनाया। एक अन्य अंश में वह कहता है कि “मैंने तुम्हें सब बता दिया, अब बताओ कि क्या करना है, कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं”।
रंगदारी और झूठे मुकदमे
जानकारी के अनुसार, दुबे ने नौबस्ता थाने में एक होटल संचालक पर मुकदमा दर्ज करवाया और लगभग ढाई करोड़ रुपये का लेनदेन भी किया। बताया गया कि उसने कारोबारियों को या तो पैसे देने को कहा, या किन्हीं झूठे आरोपों (जैसे लड़कियों के ज़रिए फँसाना) के ज़रिये दबाव बनाया।
प्रतिक्रिया और सवाल
अब सवाल यह उठता है — क्या स्थानीय पुलिस इस क्लिप की सत्यता की जांच करेगी?
क्या कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दोषियों को सज़ा दी जाएगी?
और सबसे ज़रूरी — इस तरह की धमकियों का सामना करने वाले लोग अब किसके पास जाएँ?