मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा का एक फूफा नाबालिग भतीजी का अपहरण कर महीने भर तक अलग-अलग ठिकानों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने सिवनी में आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बचाया।
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर एक फूफा ने अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण कर उसके साथ एक महीने तक दुष्कर्म किया। आरोपी फूफा लगातार ठिकाने बदलता रहा और पुलिस को छकाता रहा, लेकिन आखिरकार पनागर पुलिस और सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नाबालिग के लापता होने की जानकारी
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने तुरंत उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजन ने छिंदवाड़ा के रहने वाले रिश्तेदार—यानी बच्ची के फूफा—पर शक जताया। आरोपी उस समय माढोताल क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि नाबालिग के गायब होने के समय फूफा का भी अता-पता नहीं था। परिवार ने पुलिस को बताया कि वही बच्ची को अपने साथ ले गया होगा।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में ली तकनिकी मदद ली
पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया, लेकिन फूफा लगातार ठिकाने बदलता रहा। छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी में दबिश देने के बावजूद वह हर बार पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जाता था। उसकी इस चालबाज़ी के कारण मामले में माहभर तक ठोस सफलता नहीं मिल सकी।
इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी मदद से आरोपी के संभावित ठिकानों की पहचान की। साथ ही परिवार को लगातार स्थिति से अवगत कराया गया ताकि नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सिवनी में आरोपी गिरफ्तार
दो दिन पहले पुलिस को पता चला कि आरोपी फूफा सिवनी में है। पनागर पुलिस ने सिवनी पुलिस के साथ मिलकर फील्डिंग कर घेराबंदी की। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी को दबोच लिया गया और उसकी निशानदेही पर नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया।
नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया कि उसके साथ जबरन फूफा ही गलत कार्य कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामले में प्रशासन और पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पनागर थाना प्रभारी ने कहा कि यह घटना रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाला कृत्य है। ऐसे मामलों में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के यौन अपराध में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी सजा मिलेगी।
वहीं, परिवार ने इस गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली और कहा कि उम्मीद है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपी को सजा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जिले में जागरूकता अभियान और सुरक्षा निगरानी को बढ़ाया जाएगा।