दिल्ली में आज यानि शनिवार (29 जून) को जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
JDU Meeting: नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली में आज (शनिवार, 29 जून) जेडीयू की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करने दिल्ली पहुंचे। बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली पहुंचना अभी जारी है।
जेडीयू नेताओं के मुताबिक मिली जानकारी से कहा जा सकता है कि यह बैठक लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा और भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा तय करने के लिए बुलाई गई है।
नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू की इस बैठक में पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा की जा रही है। इस दौरान पूर्व IAS मनीष वर्मा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अर्थात उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा चल रही है। JDU के नेताओं का कहना है कि सरकारी कामकाज में व्यस्त रहने की वजह से नीतीश कुमार पार्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वह पार्टी के लिए नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन सकते हैं।
बैठक में कई अहम फैसले लेंगे
बता दें कि दिल्ली में आज शनिवार को सीएम नितीश की अध्यक्षता में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होने वाली है जिसको लेकर पटना से तमाम वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है। यह बैठक आज सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। उसमें देश के वर्तमान सियासी मामलों की समीक्षा होगी, और साथ ही सीएम नितीश पदाधिकारियों के साथ बैठक में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने पर चर्चा करेंगे।
बैठक में कई नेता होंगे शामिल
सीएम नितीश की अध्यक्षता में होने वाली JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जय दिग्गज नेता शामिल होंगे। जिनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, लोकसभा में JDU संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत, राज्यसभा में JDU संसदीय दल के नेता संजय झा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) की कार्यकारिणी बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लग सकती है।