DU Admission 2024-25: 12 अगस्त से शुरू होने जा रहे है ECA के ट्रायल, खेल कोटा के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक, जानें क्या हैं रूल

DU Admission 2024-25: 12 अगस्त से शुरू होने जा रहे है ECA के ट्रायल, खेल कोटा के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक, जानें क्या हैं रूल
Last Updated: 11 अगस्त 2024

मिरांडा हाउस कॉलेज में थिएटर के ट्रायल 12 से 21 अगस्त के बीच किये जायेंगे। 20 अगस्त को क्विज के लिए ट्रायल दौलत राम कॉलेज में आयोजित होंगे। इसके साथ ही 13 अगस्त को डिविनिटी के लिए ट्रायल गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में होंगे और योग के लिए ट्रायल 21 और 22 अगस्त के बीच पीजीडीएवी कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे।

DU यूनिवर्सिटी: दिल्ली विश्वविद्यालय ने Educational credential assessment (ECA) और खेल कोटे से 2024-2025 स्नातक शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए ट्रायल का कार्यक्रम ECA के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर दिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अगस्त को रचनात्मक लेखन हिंदी और अंग्रेजी के लिए ट्रायल हंसराज कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य के लिए ट्रायल 12 से 17 अगस्त तक, भारतीय लोक नृत्य 20 से 21 अगस्त तक, पश्चिमी नृत्य 21 से 22 अगस्त तक, कोरियोग्राफी ट्रायल 23 अगस्त को माता सुंदरी कॉलेज में आयोजित होंगे। वहीं, ECA के ट्रायल 12 से 22 अगस्त तक होंगे और खेल के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक होने की संभावना हैं।

ECA ट्रायल की date जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, Delhi University में हिंदी वाद-विवाद के ट्रायल 12 से 13 अगस्त के बीच होने जा रहे हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी के 13 से 22 अगस्त के बीच होंगे। इनका ट्रायल सेंटर रामजस कॉलेज को बनाया गया है। ऐसे में पता चला है कि फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग और एनिमेशन जैसे डिजिटल मीडिया के लिए ट्रायल महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 20, 21 और 22 अगस्त को होंगे।

खबरों के मुताबिक स्केचिंग और पेंटिंग जैसे विषयों के लिए फाइन आर्ट्स के ट्रायल 20 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेंगे और मूर्तिकला के लिए ट्रायल 23 अगस्त को राजधानी कॉलेज में होंगे।

वहीं, 12 से 22 अगस्त के बीच भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल, पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच, भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल 20 से 21 अगस्त और पश्चिमी वाद्य संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच होंगे। ये ट्रायल भारती कॉलेज में आयोजित कराए जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्रों को DU की प्रवेश वेबसाइट को चैक करने के लिए बोला गया है।

खेलों के ट्रायल की लिस्ट जारी

मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त से खेलों के ट्रायल होने जा रहे हों जो 22 अगस्त तक जारी रहेंगे। इसमें फ़ास्ट दिन यानि 20 अगस्त को तीरंदाजी के ट्रायल हंसराज कॉलेज में होंगे, एथलेटिक्स के यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, बैडमिंटन के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में, बॉस्केटबाल के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में, क्रिकेट के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, फुटबाल पुरुष रग्बी स्टेडियम में, फुटबाल महिला जीसस एंड मेरी कॉलेज, जिम्नास्टिक के ट्रायल जिम्नास्टिक अकादमी धुलसिरस सेक्टर 24 द्वारका, टेबल टेनिस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के ट्रायल भारतोलन रामानुजन कॉलेज में कराए जाएंगे।

इसी के साथ 21अगस्त को आयोजोट खेल - बेसबाल पुरुष यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, शतरंज, शहीद राजगुरु कॉलेज, महिला क्रिकेट जीसस एंड मेरी कॉलेज में, फेंसिंग दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, कबड्डी पुरुष आर्यभट्ट कॉलेज, हैंडबॉल पुरुष के ट्रायल केशव महाविद्यालय, महिला कबड्डी के ट्रायल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में आयोजित होंगे।

22 अगस्त- महिला बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में, महिला बॉस्केटबाल के जीसस एंड मेरी कॉलेज में, बाक्सिंग किरोड़ीमल कॉलेज, महिला हैंडबाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, महिला हाकी के श्याम लाल कॉलेज में जूडो के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में, पुरुष खो-खो के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज, महिला साफ्टबाल के यूनिवर्सिटी के पोलो मैदान में, स्क्वैश के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में होंगे।

 

Leave a comment
 

Latest News