ICC New Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन के करीब पहुंचे जो रूट, हैरी ब्रूक को भी मिला लाभ, रोहित-गिल की रैंकिंग में आई गिरावट

ICC New Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन के करीब पहुंचे जो रूट, हैरी ब्रूक को भी मिला लाभ, रोहित-गिल की रैंकिंग में आई गिरावट
Last Updated: 24 जुलाई 2024

आईसीसी (International Cricket Counci) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर-1 पोजीशन के काफी करीब पहुंच गए हैं। बता दें टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग में जो रूट नंबर-1 पोजिशन हासिल करने से मात्र 7 रेटिंग प्वाइंट्स पीछे हैं। फिलहाल अभी नंबर-1 पर केन विलियमसन विराजमान हैं।

स्पोर्ट्स: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में जो रूट ने शानदार शतक जमाया था। इस शतक का उन्हें बड़ा फायदा हुआ है. जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन के काफी करीब पहुंच गए हैं। जो रूट नंबर-1 पर पहुंचने से मात्र 7 रेटिंग प्वाइंट्स पीछे हैं।

वर्तमान में केन विलियमसन 859 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर कायम हैं, जबकि जो रूट 852 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर स्थिर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान पर कदम रखा हैं।

टैस्ट रैंकिंग में जो रूट

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 859 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जो रूट के पास 852 प्वाइंट्स हैं। हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर हैं। ब्रूक ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है। हैरी ने बाबर आजम, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है, जिनमें से प्रत्येक को एक-एक स्थान का बड़ा नुकसान हुआ है। हैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें आईसीसी रैंकिंग में बड़ा लाभ मिला। बता दें यह उनकी टेस्ट क्रिकेट की अब तक की सर्वोत्तम रेटिंग हैं।

रोहित-गिल को रैंकिंग में नुकसान

भारतीय टीम के तीन बैटर्स आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। इनमें रोहित शर्मा सातवें पायदान पर 751 प्वाइंट्स के साथ हैं, जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल 740 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली 10वें पायदान पर कायम हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बेन डकेट को छह स्थान का लाभ हुआ और वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक जमाए। वहीं, भारत के शुभमन गिल को नुकसान हुआ और वह 20वें पायदान पर खिसक गए हैं।

 

Leave a comment
 

Latest News