दिल्ली में दौड़ती हुई नजर आएगी एसी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें, 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें शामिल : पूरी रिपोर्ट
दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। इनमे 300 बसें क्लस्टर और 50 बसें डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की होंगी। दिल्ली सरकार 12 मीटर लंबाई वाली बस का 62.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी। क्लस्टर में ऑरेंज रंग की स्टैंडर्ड फ्लोर नान एसी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें लेगी।
Subkuz.com के पत्रकारों ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस फैसले के बाद बसों से जूझ रहे लोगों को रहत मिलेगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या रिकॉर्ड 1650 है, जो दुनिया में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा बेडा है. दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2025 तक 2,940 नई इलेक्ट्रिक बसों को क्लस्टर बेड़े में शामिल करने के लिए आर्डर दिया हैं।
दिल्ली में आएगी और नई इलेक्ट्रिक बसें
जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस कंपनी के अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर राजधानी की सड़कों पर और इलेक्ट्रिक बसें लाने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए है. बताया कि क्लस्टर में 350 नई इलेक्ट्रिक बसों को बुराड़ी-2 और राहिणी-37 के डिपो में रखा गया है. जहां इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन चल रहा था।
परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार के बेड़े में 7,232 बसें है. जिनमें डीटीसी संचालित 4,391 और क्लस्टर संचालित 2,841 बसें शामिल है. रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2023 में सरकार की बसों में प्रतिदिन औसतन 41 लाख लोगों ने सफर किया था।