Sambhal Accident: संभल में दर्दनाक हादसा, अज्ञात गाड़ी ने नौ लोगों को रौंदा, 4 की मौत

Sambhal Accident: संभल में दर्दनाक हादसा, अज्ञात गाड़ी ने नौ लोगों को रौंदा, 4 की मौत
Last Updated: 16 सितंबर 2024

संभल-अनूपशहर मार्ग पर रजपुरा क्षेत्र में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गांव पक्के की मढैया के कुछ लोग सुबह अपने खेतों पर आए थे और फिर सड़क के किनारे बैठ गए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे, एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी जान चली गई।

UP News: मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग पर हुए इस हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को रौंद दिया, जिनमें एक मासूम भी शामिल था। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हुए, जिन्हें पहले रजपुरा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया और बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह दुर्घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पक्के की मढैया के पास हुई, जहां ग्रामीण सुबह अपने खेतों में काम करने के बाद सड़क किनारे बैठ गए थे। अनूपशहर-संभल मार्ग पर तेज गति से रही पिकअप ने उन लोगों को कुचल दिया, जिससे यह हृदयविदारक हादसा हुआ।

तेज रफ्तार गाड़ी ने ग्रामीणों को कुचला

यह घटना बेहद हृदयविदारक है। सुबह करीब 6:30 बजे, तेज रफ्तार पिकअप ने संभल की तरफ से आकर सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिकअप चालक ने गलत साइड में जाकर इन लोगों को टक्कर मारी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों में ओमपाल (पुत्र प्रेमपाल), पूरन सिंह (पुत्र सुखराम), धारामल (पुत्र अमर सिंह) और लीलाधर (पुत्र यादराम) शामिल हैं।

हादसे में कई लोग घायल

यह घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। इस भीषण हादसे में निरंजन (पुत्र पन्नालाल) और उनका छह माह का बेटा अवधेश, जमुना सिंह (पुत्र भायसिंह) और उनके छोटे भाई गंगा प्रसाद, तथा ओमप्रकाश (पुत्र अतर सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आनन फानन में रेफर किया गया है।

मृतकों के शव फिलहाल रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं, जहां परिजन और ग्रामीण पहुंच चुके हैं। रजपुरा थाना क्षेत्र के अधिकारी अमरपाल सिंह ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में कुल चार लोगों की मृत्यु हुई है और पांच लोग गंभीर हालत में हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a comment