तुषार गोयल ने शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी एड्रेस सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस को उनके मोबाइल से कोई जानकारी नहीं मिली और सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी थी।
Suicide Case: पटेल नगर निवासी तुषार गोयल की आत्महत्या ने स्वजन, पुलिस और सहकर्मियों के लिए एक अनसुलझी पहेली बना दी है। तुषार ने आत्महत्या से पहले कर्ज के दबाव में होने की वजह अपने सुसाइड नोट में लिखी थी। हालांकि, उनके सहकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कभी ऑफिस में आर्थिक तंगी या कर्ज के बारे में चर्चा नहीं की थी।
अनसुलझा कर्ज का मामला
तुषार की कोठी पटेल नगर में पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की है। इसका मतलब उन्होंने किस काम के लिए कर्ज लिया था, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच और स्वजन से बातचीत के बाद ही आत्महत्या की वास्तविक वजह का खुलासा हो पाएगा।
तुषार के आखिरी दिन और अंतिम कॉल
एमजी मोटर्स शोरूम में दो साल से एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत तुषार गोयल शुक्रवार को अपनी हाजिरी लगाने के बाद मोरटा जाने के लिए निकले। लेकिन, उनका बैग और ऑफिस की फाइलें उनके केबिन में ही छोड़ दीं। अंतिम समय में तुषार का सहकर्मी संजय से कॉल हुई थी, जो सबसे आखिरी कॉल थी।
मोबाइल से डाटा डिलीट
तुषार ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था। पुलिस मान रही है कि उनकी मौत से पहले ही उन्होंने सारा डाटा डिलीट कर दिया होगा। स्वजन और सहकर्मियों को भी उनके कर्ज में फंसे होने की जानकारी नहीं है। अब पुलिस शीघ्र ही स्वजन से बात कर इस मामले की और जांच करेगी।