पीएम मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा, 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ पीएम मोदी साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। जहां गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ और कोचरब आश्रम का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी गुजरात दौरा : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के तमाम राज्यों में लगातार दौरे कर रहे हैं, और करोड़ों की सौगातें दे रहे हैं। आज यानि मंगलवार (12 मार्च) को प्रधानमंत्री एक बार फिर अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं जहां करोड़ों की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। इसके साथ-साथ पीएम मोदी राजस्थान का दौरा भी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पोखरण में दोपहर करीब 1 बजे 'भारत शक्ति' नाम से युद्धाभ्यास का अवलोकन करेंगे। जिसमें स्वदेशी हथियारों की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
पीएम मोदी दौरा शेड्यूल
पीएम के गुजरात-राजस्थान दौरे के शेड्यूल के अनुसार वह अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर 12 मार्च को सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां 85 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात सुबह 10 बजे के करीब पीएम मोदी साबरमती आश्रम के दौरे पर रहेंगे। वहीं आश्रम भूमि वंदना सेरेमनी में शामिल होंगे और कोचरब आश्रम का भी उद्धघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का भी शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी का अहमदाबाद कार्यक्रम
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर अहमदाबद में रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अहमदाबाद में DFC के प्रचालन नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे।
इनके आलावा, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल ( चेन्नई ), सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी, कलबुर्गी - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे।
साबरमती आश्रम कार्यक्रम : पीएम मोदी
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्धघाटन करेंगे। बताया गया महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी 1917 से 1930 तक साबरमती आश्रम में रहे थे। आश्रम 5 एकड़ के परिसर में बना हुआ है जिसमें ऐतिहासिक महत्व की कुछ अन्य इमारतें भी हैं। पीएम मोदी की 1,200 करोड़ रुपये के बजट के साथ आवंटित इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए महात्मा गांधी की शिक्षाओं और दर्शन को पुनर्जीवित करना है।
'भारत शक्ति' का अभ्यास
शेड्यूल के अनुसार, गुजरात दौरे के बाद प्रधानमंत्री राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां दोपहर करीब 1.45 बजे पोखरण में 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं के ऑफिसर भाग लेंगे। इसके जरिए स्वदेशी हथियारों की ताकत और शक्ति का अंदाजा लगाया जा सकेगा। साथ ही स्वदेशी नेटवर्क क्षमता और नेटवर्क क्षमता युद्धाभ्यास कम्युनिकेशन की भी टेस्टिंग हो सकेगी ताकि युद्ध के दौरान दुश्मन देश उन्हें हैक कर सकता है या नहीं ये भी पताया लगाया जा सके। साथ ही पीएम मोदी तीनों सेनाओं के लाइव फायर और कौशल अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के एक संयोजित प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे।