Bihar MLC Election: 11 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख आज, भाजपा और महागठबंध के 8 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

Bihar MLC Election: 11 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख आज, भाजपा और महागठबंध के 8 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
Last Updated: 12 मार्च 2024

बिहार विधानसभा चुनाव की 11 सीटों के लिए नामांकन भरने के लिए आज आखिरी दिन है। इसमें भाजपा के 3 और महागठबंधन के 5 उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

Bihar Update: बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की 11 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। आज सोमवार को भाजपा (BJP) के तीन, राजद एवं भाकपा माले के 5 उम्मीदवार/प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) पहले ही नामांकन दाखिल कर चुकें हैं। वहीं भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अनामिका सिंह, मंगल पांडेय एवं लाल मोहन गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि, राजद ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी एवं राजद दल के कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली को तथा भाकपा माले ने शशि यादव को अपना उम्मीदवार चुना है।

8 उम्मीदवारों करेंगे नामांकन

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बीते शुक्रवार को MLC चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों/प्रत्याशियों के नाम घोषित किया था। राजद (RJD) की ओर से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और शीर्ष पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके दौरान ही 2 अन्य उम्मीदवारों में राजद (RJD) प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली के नाम शामिल हैं। वहीं भाजपा (BJP) ने शनिवार (9 मार्च) को बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।

11 सीटों पर होगा नामांकन

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से विधान परिषद के लिए डॉ लाल मोहन गुप्ता, अनामिका सिंह और मंगल पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है। दरअसल, वहीं मौजूदा MLC शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार के रुप में चुनने के लिए पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए उतारा जा सकता है। 21 मार्च को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा (BJP) की ओर से 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। और महागठबंधन की ओर से कुल 5 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं।

 

Leave a comment