हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस ने किया 47 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस ने किया 47 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Last Updated: 13 फरवरी 2024

हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस ने किया 47 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए 14 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने 46 करोड़ 50 लाख रुपयों की ठगी करने के सबंध में 12,120 मामलों  का खुलासा किया है. पलिस ने आरोपियों की पहचान  रंजीत, अकरम खान, ताहिर, अंकित सोनी, अमित कुमार, मुबारिक खान, रोहतास सैनी, मुकेश, सुनील स्वामी, मृत्युंजय ओझा, सीता ओझा, विनोद गुप्ता, हर्षित सैनी और आशीष के रूप में हुई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 15 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 लाख 61 हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं.

Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police- DCP) साइबर क्राइम सिद्धांत जैन ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से बरामद किए मोबाइल और सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से डाटा की जांच करवाई है. जिससे पता चला है कि आरोपियों ने भारत में करीब 47 करोड़ रुपयों की ठगी की हैं.

पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, नौकरी का झांसा देकर, ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने के नाम पर तथा यूट्यूब पर वीडियो लाईक करने के नाम पर विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी करते हैं. 

Leave a comment