फ़िल्मी न्यूज़: इकबाल दुर्रानी बनाएंगे फिल्म फूल और कांटे पार्ट-2, तपोवर्धन की भूमि पर होगी शूटिंग

फ़िल्मी न्यूज़: इकबाल दुर्रानी बनाएंगे फिल्म फूल और कांटे पार्ट-2, तपोवर्धन की भूमि पर होगी शूटिंग
Last Updated: 22 फरवरी 2024

बिहार: इकबाल दुर्रानी बनाएंगे फिल्म फूल और कांटे पार्ट-2, तपोवर्धन की भूमि पर होगी शूटिंग

दुनिया में खोटा सिक्का कभी नहीं चलता लेकिन भगवान उस खोटे सिक्के को भी चला देतें है. यह बात मजबूर, सौगंध, बेनाम बादशाह, फूल और कांटे, खुद्दार जैसी हिट फिल्म देने वाले स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता निर्देशक इकबाल दुर्रानी ने कही है. बताया कि इकबाल दुर्रानी रविवार को अपनी सेहत की जांच कराने तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, मायागंज आए थे।

निर्माता निर्देशक इकबाल दुर्रानी ने अस्पताल के दौरान Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जल्द ही फिल्म फूल और कांटे पार्ट-2  बनाने जा रहे है. उस फिल्म में कुछ भाग तपोवर्धन की भूमि से फिल्माएं जाएंगे। उन्होंने कहां कि यह मेरा सौभाग्य है कि में बिहार से हु और अपनी माटी में घूम रहे है. बताया गया है की इकबाल दुर्रानी बांका जिले के बौंसी बालूतरी गांव के रहने वाले है और उनके बचपन का ज्यादा समय भीखनपुर और मोकामा में ही बीता हैं।

इकबाल दुर्रानी से जुडी कुछ खास बातें

जानकारी के अनुसार इकबाल दुर्रानी बांका जिले के बौंसी बालूतरी गांव के रहने वाले है. आपके बचपन का ज्यादा समय भीखनपुर और मोकामा में ही बीता है.  उनके पिता मुहम्मद सुजायत अली जिला स्कूल के वाइस प्रिंसिपल थे और दादा मोकामा में दादा मुहम्मद महमूद सीसीएमए मिडिल स्कूल में संस्कृत पढ़ाया करते थे. वह गांव में पंडित जी के नाम से मशहूर थेबी से बांका, बी से बौंसी, बी से बालूतरी, बी से भागलपुर, बी से बिहार, बी से भारत यह मेरा सौभाग्य हैं कि सब बी से शुरू होता है

इकबाल दुर्रानी ने कहां जब भी मोकामा जाता हूं अपना बचपना याद आ जाता है. मोकामा के लोग बोलते थे पंडित जी का पोता आ गया। कई सालों बाद अपनी माटी में लौटा हूं तो बहुत सुकून मिल रहा है. उन्होंने कहां कि मेरा सौभाग्य है कि मेरे जीवन में बी से बांका, बी से बौंसी, बी से बालूतरी, बी से भागलपुर, बी से बिहार और बी से भारत सब 'बी' से शुरू होता है. तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की नींव 15 फरवरी 1962 को पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने उस जगह पर आया हूं यह मेरे लिए  सौभाग्य की बात हैं।

फिल्म फूल और कांटे पार्ट-2

इकबाल दुर्रानी ने मीडिया को बताया कि फिल्म “फूल और कांटे पार्ट-2” में कई सीन नये जमाने के होंगे। कहां कि पहली फिल्म में गाना था "धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है" यह गाना पार्ट-2 में 'जल्दी-जल्दी प्यार को बढ़ाना है' जैसा होगा। अजय देवगन दो बाइक पर पांव रखकर आता है उस सिन की जगह नई फिल्म में दो छोटे प्लेन के डैने से उतरते हीरो का सीन होगा। बातचीत के दौरान दुर्रानी ने कई शेर भी सुनाएं।

 

Leave a comment