झुंझुनू जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को पेयजल समस्या को प्राथमिकता देते हुए जलदाय विभाग के अधिकारयों की बैठक ली. इस दौरान पानी की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई. जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता (Superintending Engineer) राजपाल सिंह ने जिले के प्रत्येक अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer), सहायक अभियंता (Assistant Engineer) और कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) को सख्त आदेश दिए हैं कि सभी गांवों में जाकर पेयजल व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट सम्मिट करे और जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
subkuj.com के अनुसार राजपाल सिंह ने आदेश दिए है कि सभी अधिकारीयों को जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांवों में जाकर पेयजल योजना, पाइप लाइनों, नलकूपों, क्षतिग्रस्त सड़कों, बंद और सूखे नलकुपों आदि को देखे और उनकी सूची बनाए। अधीक्षक अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि गर्मियों में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की भी तैयारी रखे।
अधीक्षक अभियंता (Superintending Engineer) राजपाल सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं के अधूरे कार्यों की सूची बनाकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए. तथा प्रत्येक मोहल्ले की गलियों का निरीक्षण करके पाइप लाइन, पेयजल समस्या, सड़क मरम्मत आदि कार्यो को जल्द पूरा करके रिपोर्ट पेश करे और ठेकेदार के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।