नवलगढ़: 'गणतंत्र दिवस' पर SDM ने किया ध्वजारोहण, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवलगढ़: 'गणतंत्र  दिवस' पर SDM ने किया ध्वजारोहण, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Last Updated: 30 नवंबर -0001

नवलगढ़ के सूर्यमंडल खेल मैदान में 75 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष में मुख्य अतिथि एसडीएम श्री लाखाराम ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री ने की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई. डूंडलोद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड पर शानदार प्रस्तुति दी

Subkuz.com के पत्रकार के अनुसार एसडीएम लाखाराम ने अपने भाषण में बताया कि आज के दिन भारत का सबसे बड़ा लिखित सविधान लागु हुआ था. डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय सविधान के निर्माता है. भारतीय सविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था. कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार भीमसेन सैनी, पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सीबीईओ अशोक शर्मा, नगरपालिका एईएन सरोज भाटिया, सीआई शिवदास मीणा, बिजली विभाग के एक्सईएन हरिराम कालेर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे  

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 33 लोगों का किया सम्मान

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान  इस उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए डॉ. चंद्रप्रकाश ढाका, व्याख्याता नरपतसिंह शेखावत, उपप्राचार्य प्रभुदयाल मीणा, कनिष्ठ सहायक नंदूसिंह, व्याख्याता कैलाशचंद्र सैनी, सीए राजेंद्रप्रसाद डिग्रवाल, सहायक लेखाधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार सैनी, अध्यापक महावीर सिंह दूदवाल, वरिष्ठ सहायक दलीप कुमार, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल बालान, छात्रा दीक्षा चाहर, छात्र गौतमसिंह, गोविंदराम, छात्रा पूर्वाराज, नर्सिंग अधिकारी विद्या चांदोलिया,  एसएसए सुमन जांगिड़, हेल्थ सुपरवाइजर सुभाष कुमार वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिमलादेवी, आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्यादेवी, सफाई कर्मचारी संजय कुमार, लेखा सहायक नीलम कुमावत, फायरमैन नारायणा सैनी, पशुधन सहायक ऊषा, सहायक प्रोग्रामर संदीप सैनी, कृषि पर्यवेक्षक बजरंगलाल सैनी, मनोहरसिंह घोड़ीवारा को सम्मान किया गया।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News