Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के कटक जिले में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां, सख्त प्रशासन और कैमरों से होगी निगरानी

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के कटक जिले में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां, सख्त प्रशासन और कैमरों से होगी निगरानी
Last Updated: 22 मार्च 2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को अनुशासन निष्पक्ष रुप से करने के लिए कटक जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कटक में जिले की 6 विधानसभा सीटों और लोकसभा के लिए 25 मई को चुनाव होने की घोषणा की गई है।

Odisha Election: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कटक जिले के प्रशासन ने जोरो शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। तैयारियों के लिए पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। कटक के जिलाधीश तथा जिला मुख्य चुनाव आयुक्त विनीत भारद्वाज ने इस सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि कटक में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 25 मई को कराए जाएंगे। इसके अलावा, सालेपुर एवं माहंगा विधानसभा क्षेत्र केंद्रपड़ा, निआली विधानसभा क्षेत्र जगतसिंहपुर लोकसभा के अधीन रहने के दौरान उन तीनों चुनाव क्षेत्र में 1 जून, 2024 को मतदान होंगे।

कटक प्रशासन ने की तैयारी 

जिले में चुनाव के चलते अनुशासन और शांतिपूर्ण तरिके से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी हैं। चुनावों में 16 हजार 488 पीठासीन अधिकारी और अन्य ऑफिसरों को शिक्षा दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 1364 अर्थात 60% बूथ में वेबकास्टिंग की जाएगी। उन सभी बूथ में मतदान कार्य सीधा जिला कंट्रोल रूम एवं राज्य चुनाव अधिकारी देख सकेंगे। वहीं, 120 माइक्रो पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) एवं 2 कंपनी केंद्रीय सशक्त पुलिस बल और 31 स्थानों पर CCTV कैमरे तैनात किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिले के सहरांचल में 460 मतदान सेंटर और 1814 ग्रामीण मतदान सेंटर मौजूद रहेगा।

चुनाव में सख्त पुलिस प्रशासन

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 2274 बूथ में से 278 सखी बूथ होंगे। वह सभी केवल महिलाओं के द्वारा संचालित होगा और चुनावों के दौरान पीठासीन अधिकारी से लेकर पुरुष ऑफिसर महिला पुलिस कर्मचारी तमाम मतदान कार्य संपादन करेंगे।

इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी दो स्वतंत्र बूथ तैयार किया जाएगा। बताया गया कि चुनाव कार्य संपादन करने के लिए 50 पर्यवेक्षक विभिन्न कार्य में तैनात किए जाएंगे। जिले में कुल 21 लाख 41 हजार 904 मतदाता मौजूद हैं और इनमें से केवल महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 41 हजार 619 है।

नए मतदाताओं की संख्या

जिले में पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या इस बार 45 हजार से अधिक बताई जा रही है। जबकि, 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 829 है और दिव्यांग वोटरों की संख्या 41 हजार से ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार जिले के तीन स्थानों पर वोटों की गिनती की जाएगी। जिनमें कटक के रेवेंशा कैंपस 2 , बांकी स्वयं शासित यूनिवर्सिटी और आठगड़ के गोपाबंधु विज्ञान यूनिवर्सिटी में वोटों की गिनती के लिए स्ट्रांग रूम रहेगा।

पत्रकार सम्मेलन में मौजूद रहे

इस पत्रकार सम्मेलन में ADM (राजस्व) उमाकांत राज, एडीएम दिब्यालोचन मोहंती, एडीएम (साधारण) शिव टप्पो, कटक के मुख्य उन्नयन तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, जिला परिषद सुभाष चंद्र राय, उप जिलाधिश ज्योति शंकर राय, सहकारी जिलाधिश श्रीकांत बेहेरा,अतिरिक्त जिलाधिश दवाशीष महापात्र, डिप्टी कलेक्टर ज्योत्स्ना नायक एवं निष्ठा महापात्र प्रमुख मौजूद थे।

Leave a comment