UP Accident News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, स्लीपर कोच बस और ट्रक के बीच खतरनाक टक्कर, पांच लोग जख्मी

UP Accident News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, स्लीपर कोच बस और ट्रक के बीच खतरनाक टक्कर, पांच लोग जख्मी
Last Updated: 10 अप्रैल 2024

फतेहाबाद के पास थाना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक सवारियों से भरी स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार हो-हल्ला मच गया। इस दुर्घटना में चालक सहित बस में सवार 23 यात्री जख्मी हो गए।

आगरा: फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार (9 अप्रेल) को यात्रियों से भरी स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई। बस में बैठी सवारिया हो हल्ला करने लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा (औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों ने हादसे में हुए घायलों को बस से बाहर निकाला।

पुलिस अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि इस भयंकर हादसे में बस चालक सहित 23 सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। सभी घायलों को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराया गया है। बताया गया है कि स्लीपर कोच बस सवारियों को लखनऊ से बैठाकर यमुना नगर हरियाणा लेकर जा रही थी। बताया कि स्लीपर कोच के चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोग ज्यादा जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया हैं।

लखनऊ से हरियाणा जा रही स्लीपर कोच

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि मंगलवार तड़के लगभग तीन-सवा तीन बस चालक को नींद की झपकी आने के कर यह हादसा हो गया। बताया कि लखनऊ से स्लीपर कोच सवारियों को बैठाकर हरियाणा के यमुना नगर छोड़ने जा रही थी। फतेहाबाद के करीब पहुंचने पर बस अचानक से आगे चल रहे ट्रक  से जाकर टक्करा गई। उसके बाद सवारियों में चीख-पुकार करने लग गई।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान,चौकी प्रभारी लुहारी अनुज कुमार शर्मा और औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी आरएन कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी राधामोहन सिंह द्विवेदी, सोबरन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और यूपीडा की टीम ने कार्रवाई करते हुए बस में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में जख्मी हुए यात्रियों को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। तथा गंभीर रूप से घायल पांच लोगों सीमा कुमारी शर्मा, मोहित कुमार, चालक करनाल का रहने वाला गौरव कुमार, सुभाष कुमार चंद्र और अनीता कुमारी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया हैं।

Leave a comment