बिहार के गया में ग्रेजुएट पास छात्राओं को मिला एक और मौका:50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी,

बिहार के गया में ग्रेजुएट पास छात्राओं को मिला एक और मौका:50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी,
Last Updated: 10 अप्रैल 2023

बिहार सरकार ने ग्रेजुएशन पास कर चुकी राज्य की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए का लाभ लेने के लिए एक और मौका दिया है। सरकार की ओर से पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई थी जिसे बढ़ा कर अब 15 मार्च कर दिया गया है। सभी कोटि की छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए स्नातक पास छात्राओं से ऑनलाइन एप्लिकेशन की तय को बढ़ा दिया है। निदेशक उच्च शिक्षा का कहना है कि राज्य के अंगीभूत व सरकार से मान्यता प्राप्त संबंद्ध डिग्री महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त 50 हजार रुपए दिए जाने हैं। इसके लिए पोर्टल medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर आवेदन किया जा रहा है। विभाग की ओर से बताया गया कि आवेदन की तिथि अब तक 28 फरवरी थी लेकिन उसे अब बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है। ताकि बड़ी संख्या में छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकें और अपना बेहतर भविष्य भी तैयार कर सकें।

 

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने ग्रेजुएशन पास करने वाली लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की थी। पूर्व में ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी लेकिन बाद में उसे बढ़ा कर 50 रुपए कर दिया गया। यही योजना सभी कोटि की छात्राओं पर प्रभावी है। योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। यह राशि छात्राओं के सीधे खाते में सरकार की ओर से दी जाती है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News