Columbus

आजम खान ने जेल में धीमा जहर की अफवाहों को किया खारिज, स्वास्थ्य को बताया प्राथमिकता

आजम खान ने जेल में धीमा जहर की अफवाहों को किया खारिज, स्वास्थ्य को बताया प्राथमिकता

आजम खान ने जेल में धीमा जहर दिए जाने की अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल अपनी सेहत का ध्यान रखा, सीमित भोजन किया और नीबू के अचार के साथ रोटी खाई।

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से सीधे बात करने पहुंचे। उन्होंने जेल में धीमा जहर दिए जाने के सवाल पर सफाई दी और बताया कि उनके साथ जो भी घटनाएं हुईं, उसमें उन्हें गलतफहमी हुई। आजम खान ने कहा कि मुख्तार अंसारी की खबर सुनकर वे खाने-पीने के मामलों में सतर्क हो गए थे ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

जेल में खाना और सतर्कता

आजम खान ने जेल में खाना बनाने की बात को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल में केवल दोपहर में एक रोटी और रात में आधी रोटी ही खाई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नीबू से अचार बनाकर रोटी के साथ खाना खाया करते थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि उन्हें जेल में धीमा जहर दिया जा रहा था। उनका कहना था कि वह केवल अपने स्वास्थ्य की प्राथमिकता पर ध्यान दे रहे थे।

स्वास्थ्य सुधार को प्राथमिकता

आजम खान ने यह भी कहा कि जेल में बीमार होना लाजिमी था। उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच साल जेल की छोटी कोठरी में गुजारे, जहां रहने के लिए परिस्थितियां बेहद कठिन थीं। ऐसे हालात में सेहत का बिगड़ना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है और भविष्य की रणनीति तय करने से पहले अपनी सेहत का ध्यान रखना उनके लिए जरूरी है।

अखिलेश यादव की मुलाकात 

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके मिलने आएंगे या नहीं, आजम खान ने कहा कि उन्हें भी अखबारों के माध्यम से ही जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का घर गली में है, जहां बरसात के समय दो से ढाई फीट पानी भर जाता है। ऐसे में कोई भी बड़ा नेता अगर उनके घर आता है तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी।

जेल की परिस्थितियों का जिक्र

आजम खान ने जेल में बिताए गए समय का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि छोटी कोठरी में रहने की वजह से व्यक्ति का नामो-निशान तक मिट जाता है। इस कठिन परिस्थिति में बीमार होना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि जेल में उनकी प्राथमिकता हमेशा अपनी सेहत पर रही और अब हालात में सुधार होने के बाद आगे की रणनीति पर ध्यान देंगे।

Leave a comment