गाजियाबाद — मंगलवार देर शाम को जिले के एक मोहल्ले में एक महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने दुख जताते हुए इसे हत्या करार देने को कहा है और आरोप लगाया है कि दबाव
और प्रताड़ना ही उसकी मौत का कारण बनी।
घटना का हृदयस्पर्शी क्रम
मृतका रोशनी नाम की युवक थी, जिसकी शादी 2020 में ललित से हुई थी। परिवार का दावा है कि दहेज़ की मांग को लेकर दखलदवाब विवाह के बाद से शुरू हुआ था। आरोप है कि नशे में पति समय-समय पर मारपीट करता था तथा रोशनी पर बढ़ती मांगों का दबाव बनाता था। गुरुवार शाम को जब इस जोड़े ने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजन अंदर गए और शव फंदे पर लटका पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने परिजन की शिकायत पर ललित और ससुरालियों के खिलाफ दहेज़ हत्या समेत अन्य आपराधिक धाराएँ लगाकर FIR दर्ज की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मौत की सटीक वजह अभी नहीं सामने आई है। पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है — आत्महत्या, हत्या या अन्य तत्व — और जांच टीम सक्रिय है।