Columbus

एक दिन की थानेदार बनी 11वीं की छात्रा, इंस्पेक्टर को दिए निर्देश — ग़ौरियों की अनोखी पहल

एक दिन की थानेदार बनी 11वीं की छात्रा, इंस्पेक्टर को दिए निर्देश — ग़ौरियों की अनोखी पहल

कानपुर / उत्तर प्रदेश — मिशन शक्ति केंद्र की शुरुआत के अवसर पर, अरौल थाना परिसर में एक अनूठा प्रयोग किया गया: एक कक्षा 11 की छात्रा गौरी कटियार को एक दिन की थाना प्रभारी तैनात किया गया। कुर्सी संभालते ही उन्होंने एक मारपीट मामले में कार्रवाई का आदेश जारी किया। 

कार्यक्रम और पृष्ठभूमि

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मिशन शक्ति केंद्र का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, छात्राओं और नागरिकों को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और जागरूकता की दिशा में जोड़ना है। इस मौके पर ज्ञान भारती कन्या इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा गौरी कटियार को एक दिन की थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं और मारपीट के एक मामले में इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि आरोपी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

हेल्पलाइन और महिलाओं की सुरक्षा

कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 108, 1098, 181, 112, 1076 आदि की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति केंद्र में पीड़ितों को काउंसलिंग, संरक्षण व सहायता एक ही जगह मिलने की व्यवस्था पर जोर दिया गया।

उपस्थिति और टिप्पणी

इस अवसर पर एसीपी अमरनाथ यादव, एसडीएम संजीव कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव, ग्राम प्रधान राजेश पाल, आनंद करन सिंह, नंदलाल पाल सहित अन्य स्थानीय अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। डीसीपी ने कहा कि यह कदम न सिर्फ़ जागरूकता बढ़ाने का है बल्कि सामाजिक सरोकारों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास है।

Leave a comment