Teem India: बारबाडोस के चक्रवाती तूफान में फंसी T20 World Cup विजेता भारतीय टीम की घर वापसी, बारबाडोस जाएगी BCCI की चार्टर्ड फ्लाइट

Teem India: बारबाडोस के चक्रवाती तूफान में फंसी T20 World Cup विजेता भारतीय टीम की घर वापसी, बारबाडोस जाएगी BCCI की चार्टर्ड फ्लाइट
Last Updated: 03 जुलाई 2024

T-20 World Cup 2024 में रोमांचक जीत हासिल करने के अगले दिन टीम इंडिया को वापसी करनी थी, लेकिन तूफान के कारण तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंस गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आज टीम इंडिया को BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाएगी।

New Delhi: Teem India ने T20 World Cup 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम,  सहयोगी स्टाफ और BCCI अधिकारी के साथ खिलाड़ियों की फैमिली तूफान बेरिल की वजह से पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए हैं। तूफान कम होने के साथ विजेता भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार शाम को चार्टर फ्लाइट से घर वापसी के लिए तैयार है। बारबाड़ोसके पीएम मिया मोटली ने उम्मीद दी है कि यहां का एयरपोर्ट अगले 6 से 12 घंटे में चालू हो जायेगा।

बारबाडोस में लगा लोकडाउन

subkuz.com को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (30 जून) की रात बारबाडोस में काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो 1 जुलाई, सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस भयंकर तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम को करीब 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद करने का निर्देश दिया और रात 8 बजे से ही पुरे इलाके में लॉकडाउन लगा दिया गया।

बारबाडोस के मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, बताया कि बारबाडोस में फ़िलहाल तूफान थम चुका है। इसके साथ ही भारतीय टीम आज यानि मंगलवार शाम 6 बजे (बारबाडोस लोकल समय) से दिल्ली के लिए BCCI के चार्टर से रवाना होगी।

टीम की BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से घर वापसी

मिले सूत्र के अनुसार, T-20 World Cup विजेता टीम इंडिया आज 2 जुलाई को दल के ब्रिजटाउन से शाम 6:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना होने और बुधवार (3 जुलाई) को शाम 7:45 बजे (IST) दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। BCCI ने विशेष चार्टर से उन सभी के भारत पहुंचने की पूरी तैयारियां कर ली है। तूफान थमने के बाद चार्टर को रवाना किये जाने का प्लान बनाया जा रहा है। भारत वापसी के बाद खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  World Cup के उपलक्ष में सम्मानित किया जाएगा, लेकिन बता दें कि अभी तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

1 जुलाई को आना था वापस

बता दें कि टीम इंडिया को सोमवार को भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बदला गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अटलांटिक में आने वाले बेरिल नमक तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर लोकडाउन लगाया गया। फ्लाइटों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया।

 

Leave a comment
 

Latest News