यूपी के सुल्तानपुर में आधी रात को बदमाशों व पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, दूसरा पुलिस की हिरासत में है। साथ ही एक पुलिस ऑफिसर भी फायरिंग में जख्मी हो गए।
UP News: पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी के दौरान आधी रात को दो युवक बिरसिंहपुर से मोतिगरपुर की और आ रहे थे। तभी पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। उन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोसाईगंज थाने के महमूदपुर के मान सिंह ऊर्फ मानू के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अमेठी के पीपरपुर थानांतर्गत इस्माइलपुर के रहने वाले प्रताप को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हाथापाई में एक पुलिस ऑफिसर जख्मी
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर के कालीगंज बाजार के समीप आधी रात को बदमाशों व पुलिस के बीच भयानक हाथापाई हो गई। इसमें फायरिंग के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, दूसरा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके दौरान कस्बे के पुलिस ऑफिसर का दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया है।
बदमाशों को किया रेफर
बताया जा रहा है कि घायल बदमाश को सीएचसी (CHC) मोतिगरपुर से सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में पुलिस ऑफिसर ज्ञानचन्द्र शुक्ला का दाहिना हाथ जख्मी हुआ है, जिनका इलाज सीएचसी (CHC) मोतिगरपुर में चल रहा है। कस्बे के CO प्रशांत सिंह ने बताया कि पिछले महीने जयसिंहपुर कोतवाली के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप लूट मामले में दोनों बदमाश शामिल थे, घायल अपराधी को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।