बिहार: इंजीनियरिंग के 61 प्रतिशत छात्रों को लगी ईयर बैक, जमकर हुआ हंगामा, छात्रों ने सड़कों पर लगाया जाम

बिहार: इंजीनियरिंग के 61 प्रतिशत छात्रों को लगी ईयर बैक, जमकर हुआ हंगामा, छात्रों ने सड़कों पर लगाया जाम
Last Updated: 14 मार्च 2024

बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों के 61 प्रतिशत छात्रों को रिजल्ट में ईयर बैक लग गया है. इस बात से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार (1 मार्च) को विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। मीठापुर में एकेयू (Aryabhatta Knowledge University) कैंपस स्थित बिहार राज्य इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में छात्रों को पुलिस कई घंटो तक मनाती रही। छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया कि उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया जिसके कारण उनका रिजल्ट में बैक आई हैं।

यूनिवर्सिटी पर लगाया गलत मूल्यांकन का आरोप

Subkuz.com की मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी ने उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं हुआ है. बताया कि परीक्षा के दौरान पेपर अच्छे हुए, लेकिन उसके बावजूद कई छात्रों को सभी पेपरों में फेल कर दिया गया है. छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। छात्रों ने मीडिया को बताया कि 'सूचना के अधिकार' के तहत कापी की डिमांड की गई लेकिन कुछ चिह्नित छात्रों को ही कॉपी उपलब्ध कराई गई।

जानकारी के अनुसार गलत मूल्यांकन होने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्रों ने बताया कि बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 मई से दो जून 2023 तक आयोजित की गई थी और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 29 सितंबर से 11 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हुई थी और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच मार्च से है।

बताया दोनों सेमेस्टर की परीक्षा के बीच काफी कम समय दिया गया था। प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 78 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल हो गये। सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी को रिलीज हुआ और इसमें 58 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल हो गये. बताया की रिजल्ट के बाद 3510 को इयर बैक लग गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के द्वारा लगाए गए आरोप को बेमतलबी (बेबुनियाद) बताया हैं।

Leave a comment