ICAI CA January 2025 Results: इंटर और फाउंडेशन के नतीजे घोषित, ऐसे करें तुरंत चेक

🎧 Listen in Audio
0:00

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 

एजुकेशन: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे अब आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे icai.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। बिना सही जानकारी के रिजल्ट पेज तक पहुंचना संभव नहीं होगा।

ICAI CA परिणाम 2025 ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘CA इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

कैसा रहा परीक्षा का आयोजन?

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को आयोजित की थी। वहीं, सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 से 21 जनवरी 2025 तक चलीं।
ग्रुप 1 की परीक्षाएं: 11, 13 और 15 जनवरी को हुईं।
ग्रुप 2 की परीक्षाएं: 17, 19 और 21 जनवरी को संपन्न हुईं।

रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार पास हो गए हैं, वे अगले चरण की तैयारियों में जुट सकते हैं। वहीं, जिनका रिजल्ट उम्मीद के अनुसार नहीं आया, वे रिव्यू और री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment