टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के 'Sick Leave' पर गए कर्मचारियों की वजह से 74 फ्लाइट रद्द हो गई। उसके बाद एयरलाइंस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए 30 कर्मचारियों को यह टर्मिनेशन लेटर देकर नौकरी से निकाल दिया है।
New Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट संचालन में रुकावट आने की वजह से एयरलाइंस ने कर्मचारियों के लिए बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, क्रू मेंबर्स के अचानक छुट्टी पर चले जाने की वजह से यह समस्या हुई है। बीते दिन एयरलाइन की लगभग 90 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुई थी। कर्मचारियों ने बीमारी का बहाना करके छुट्टी ली थी। इससे बड़े पैमाने पर उड़ान बाधित हुई।
बताया जारहा है कि Air India Express की फ्लाइट को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। न्यूज एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार आज भी एयरइंडिया एक्सप्रेस की 74 फ्लाइट कैंसिल हुई है।
पिछले दिनों 90 उड़ाने कैंसिल
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के Sick Leave पर चले जाने के कारण एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी। इसी दौरान मेंबर्स के छुट्टी की वजह से आज भी एयर इंडिया ने अपनी 74 उड़ानें रद्द की हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से हड़ताल शुरू कर दी है।
मंगलवार (7 मई) को जब एयरलाइन की कई फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थीं, तभी अचानक केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी और सभी छुट्टी लेकर अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए।
13 मई तक उड़ानों में कटौती
एअर इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 13 मई तक उड़ान सेवाओं में कटौती की घोषणा की, जिसके कारण मंगलवार रात से 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जिससे लगभग 15 हजार यात्री प्रभावित हुए। एयरलाइन के CEO आलोक सिंह ने बताया, इन सबकी वजह से "पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा है, जिस कारण इन दिनों में उड़ान के लिए शेड्यूल में कटौती करनी पड़ी है।"
उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन का नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया है ओर इस संबंध में एयरलाइन कंपनी से मामले की सम्पूर्ण रिपोर्ट मांगी है। बताया गया कि मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनी से मुद्दों को तुरंत हल करने का भी आग्रह किया है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस को यह भी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यात्रियों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मानदंड के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध की जाएं।